Gaya News : गया के युवक की बंगाल में हत्या, तालाब में मिला शव

Gaya News : पश्चिम बंगाल के हुगली थाना क्षेत्र के डानकुनी थाना क्षेत्र में फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के एक युवक की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:52 PM
an image

फतेहपुर (गया). पश्चिम बंगाल के हुगली थाना क्षेत्र के डानकुनी थाना क्षेत्र में फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के एक युवक की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. युवक मंझला निवासी कैलाश यादव था और कोलकाता में अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स नामक कंपनी में चालक का काम करता था. घटना की सूचना पर गांव से परिजन रविवार की देर शाम डानकुनी थाना पहुंचे. शव सोमवार की सुबह आने की संभावना है. इधर मृतक के भाई कुलदीप यादव ने बताया कि कैलाश से शुक्रवार को बात हुई थी. उसने कंपनी के गोदाम में कुछ लोगों से तू-तू मैं-मैं की बात बतायी थी. उसके बाद रात 10 बजे से उसका फोन कवरेज से बाहर मिलने लगा. वहां रहने वाले प्रखंड क्षेत्र के अन्य लोगों से संपर्क कर खोज खबर लेने की कोशिश की गयी, पर कुछ पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह कंपनी के एरिया इंचार्ज सलिल सिन्हा व गोदाम इंचार्ज चंदन कुमार से फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि उसकी मौत हो गयी है. कुलदीप ने बताया कि रविवार की सुबह में कंपनी के गोदाम के पास स्थित तालाब में उसका शव उतराता मिला. शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान हैं. उसके मुंह व गर्दन पर भी चोट के निशान हैं. आरोप है कि कैलाश की गोदाम में ही पीट-पीट कर हत्या कर आरोपितों ने शव को बगल के तालाब में फेंक दिया. कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा रविवार की सुबह तक उसके लापता होने की सूचना परिजनों को नहीं दी गयी. परिजनों ने आंशका जतायी है कि कंपनी के कर्मी ही घटना में शामिल हैं. इसको लेकर डानकुनी थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. कैलाश के दो दिनों से लापता रहने के कारण परिजन परेशान थे. रविवार की सुबह तालाब में एक युवक के शव रहने की सूचना पर कैलाश यादव के दोस्त भी मौके पर पहुंचे. पानी में रहने के कारण शव काफी फूल गया था. दोस्तों ने हाथ में रहे कड़े से उसकी पहचान की. गुरपा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह कैलाश यादव के शव आने की सूचना डानकुनी थाने के एसआइ बीपी मंडल के द्वारा दी गयी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version