Gaya News : नये साल में बनकर तैयार होगा गया का वर्ल्ड क्लास स्टेशन

Gaya News : रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य दिनेश कुमार ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 6:54 PM

गया. रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य दिनेश कुमार ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को हर काम समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नये साल में गया जंक्शन वर्ल्ड क्लास के रूप में नजर आयेंगे. गया रेलवे स्टेशन पर आने व जानेवाले लोगों को एयरपोर्ट की तरह सुविधा दी जायेगी. प्लेटफॉर्मों पर लिफ्ट, एस्केलेटर व कॉनकोर्स एरिया के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. बताया जाता है कि गया रेलवे स्टेशन नये साल में बनकर तैयार हो जायेगा. आगमन व प्रस्थान भवन का निर्माण व तीर्थ यात्रियों के लिए अलग भवन का निर्माण किया जायेगा. स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुणा अधिक जगह और पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होगा.इसके अलावा, प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 6,400 वर्ग मीटर कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 12 लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, मौजूदा 3,100 वर्ग मीटर प्लेटफॉर्म क्षेत्र और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने व ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी.

दिसंबर तक काम पूरा कर लेने का टारगेट

रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य के साथ-साथ रेलवे के एडीआरएम दिलीप कुमार व स्थानीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया.इस दौरान सभी प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, वेटिंग हॉल, फर्स्ट वेटिंग हॉल के साथ-साथ डेल्हा साइड चल रहे निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने हेड क्वार्टर के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ-साथ वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिसंबर तक यहां का सारा काम पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. कामकाज की देखरेख करनेवाले अधिकारियों ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर तेजी से कामकाज चल रहा है. नये साल में यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. अधिकारियों की टीम ने एक-एक योजना को देखा और उसे पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं गया जंक्शन के पुनर्विकास से जुड़े मुद्दों पर उच्चस्तरीय बैठक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version