मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर ब्रिज से फल्गु नदी में छलांग लगाकर एक 19 वर्षीय युवती ने शनिवार की देर शाम आत्महत्या कर ली. उसका शव काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने रविवार को बरामद किया. युवती का एक युवक से कुछ बात को लेकर विवाद चल रहा था और आशंका है कि इसी की वजह से उसने आत्महत्या की है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस हिरासत में दे दिया था. मृतका गुरुआ थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी. माता-पिता दिल्ली में रहकर किसी निजी कारखाने में मजदूरी करते हैं और युवती और उसके भाई-बहन गांव में दादा-दादी के पास रहते थे. जानकारी के अनुसार युवती फिलहाल गया कॉलेज गया में बीए पार्ट वन की छात्रा थी. पुलिस हिरासत में लिया गया युवक परैया थाना क्षेत्र का है. लेकिन, वर्तमान में सलेमपुर रहता है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि युवती के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. मृतका के परिवारवालों के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. इधर युवक ने बताया कि शनिवार की शाम चार बजे युवती ने फोन कर सीताकुंड बुलाया. काफी देर तक उससे बातें की. वह विवाह को लेकर नाराज चल रही थी. गुस्सा को देखते हुए उसे समझाने का प्रयास किया. इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां चला गया और इसी बीच उसने पुल से छलांग लगा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है