Loading election data...

Gaya News : तीज का सामान विसर्जन के दौरान आहर में डूबने से बच्ची की मौत

Gaya News : गुरारू थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में आहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. इस बच्ची की पहचान महमदपुर गांव के रहनेवाले चंद्रकांत कुमार सिंह की 14 वर्षीय बेटी चांशु कुमारी के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 7:24 PM

गुरारू. थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में आहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. इस बच्ची की पहचान महमदपुर गांव के रहनेवाले चंद्रकांत कुमार सिंह की 14 वर्षीय बेटी चांशु कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मां द्वारा किये गये तीज व्रत के अवशेषों को विसर्जन के लिए आहर के किनारे वह गयी हुई थी. इस दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने हल्ला मचाया. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आहर से बच्ची को निकाला गया. इसके बाद लोगों ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी पाते ही औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने अपने निजी सचिव शिवनारायण कुमार को पीड़ित परिजनों को हर प्रकार का मदद कराने का निर्देश दिया. निजी सचिव ने बीडीओ व थानाध्यक्ष से बातचीत की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल भेज दिया गया. वही, बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्ची की मां कुमारी माधुरी का बेटी को खोने के गम में रो-रोकर बुरा हाल है. सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार ने बच्ची की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि मृतका गुरारू सर्वोदय विद्या मंदिर में कक्षा नौवीं की छात्रा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version