Gaya News : इस्मालमपुर-हटिया एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी, भोजपुर का युवक अरेस्ट

Gaya News : गाड़ी संख्या 18624 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती के साथ शनिवार की रात छेड़खानी का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:05 PM

गया. गाड़ी संख्या 18624 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती के साथ शनिवार की रात छेड़खानी का मामला सामने आया है. युवती ने इसका जमकर विरोध किया, तो वहां मौजूद यात्रियों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया. इसकी सूचना पाते ही रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वहां मौके पर पहुंचे और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. यात्रियों ने पुलिस को बताया कि वह युवक कभी युवती के सीट के पास आकर बैठ जा रहा था, तो कभी हाथ पकड़ कर छेड़खानी कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान भोजपुर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले विकास कुमार के रूप में की गयी है. इसके विरुद्ध छेड़खानी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version