Gaya News : धारदार हथियार से युवती की हत्या, शव बोरे में बंद कर नाले में फेंका

Gaya News : बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवचरण लेन गंजपर (शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट से समीप) के समीप गहरे नाले से गुरुवार को एक बोरे से 26 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:20 PM

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवचरण लेन गंजपर (शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट से समीप) के समीप गहरे नाले से गुरुवार को एक बोरे से 26 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है. उस युवती की हत्या अपराधियों ने उसके चेहरे पर दर्जनों बार तेजधार हथियार से हमला कर कर की है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि मानपुर के लोग सुबह लगभग छह बजे जब उस रास्ते से शौच के लिए जा रहे थे तो देखा कि बंद प्लास्टिक बोरे में कुछ संदिग्ध वस्तु फेंकी पड़ी है. पहले स्थानीय लोगों ने उस बंद बोरी में महुआ शराब होने की बात कह बोरे के मुंह को खोल दिया, लेकिन जब बोरे का मुंह खुला तो देखा कि उसमें युवती का शव है. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. 26 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर युवती का फोटो शेयर कर पहचान करने में जुटी हुई है. घटनास्थल की एफएसएल टीम ने भी जाकर जांच की.

स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा

मानपुर बाजार में काफी संख्या में लोग निवास करते हैं. काफी संख्या में लोग किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन भी करते हैं, जो अलग-अलग जिले या प्रदेश के भी हैं. इधर, चर्चा का बाजार गर्म है कि युवती कोअ पराधियों ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और उसका शारीरिक शोषण किया होगा. जब युवती ने अपनी मांगे या बातें रखनी चाही होगी तो हत्या कर उसे ठिकाने लगाने के ख्याल से नाले में डाल दिया.

क्या कहते हैं डीएसपी

इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टा हत्या करनेवाले काफी आक्रोशित दिख रहे हैं. युवती विवाहिता दिख रही है, क्योंकि घटना स्थल पर से मंगलसूत्र बरामद हुआ है. आशंका है कि जान पहचान के लोगों ने ही उसकी हत्या की होगी और बोरी में शव रख कर गहरे नाले में डाल दिया. पहचान का प्रयास जारी है. शव पोस्टमार्टम कर पहचान के लिए फिलहाल सुरक्षित रहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version