21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : शादी से इन्कार पर युवती ने प्रेमी की दुकान के पास खुद को लगायी आग

Gaya News : दखिनगांव मोड़ पर शनिवार को अचानक एक युवती ने अपने प्रेमी की दुकान के सामने पेट्रोल से आग लगा ली. इससे वहां पर अचानक गहमागहमी का माहौल कायम हो गया.

वजीरगंज. दखिनगांव मोड़ पर शनिवार को अचानक एक युवती ने अपने प्रेमी की दुकान के सामने पेट्रोल से आग लगा ली. इससे वहां पर अचानक गहमागहमी का माहौल कायम हो गया. सड़क किनारे आग की लपटों से घिरी हुई युवती चिखती-चिल्लाती रही. कुछ लोगों ने उस पर कंबल व बोरा डालकर बचाया. उसके परिजन व पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ समय बाद परिजनों ने पुलिस हेल्पलाइन की टीम की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे गंभीर स्थिति में मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां वह मौत से लड़ रही है. युवती के भाई ने उसके प्रेमी सौरभ व उसके परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ व उसके परिजनों की प्रताड़ना व मारपीट के कारण उसकी बहन ने ऐसा कदम उठाया है. पीड़िता डॉली दखिनगांव मोड़ पर अपनी मां के साथ सब्जी बेचने का काम करती है. दो वर्ष पूर्व से पड़ोस के युवक से प्रेम कर रही थी. इसके बाद दोनों के परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ. मामला उस समय थाना गया था और पुलिस के सहयोग से उसके बालिग होने तक दो वर्षों का बांड बना. अब वह बालिग हो गयी थी, लेकिन लड़का व उसके परिवार वाले शादी करने से इन्कार कर रहे थे. शुक्रवार को अर्घ देने के दौरान उसके परिजनों से बहन ने बात की थी, जिसके बाद वे नहीं मान रहे थे. सुबह तक बहन उनके घर के बाहर बैठी रही. उन्होंने उनकी बहन के साथ मारपीट की एवं सुबह पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके बाद उसकी मां के बयान पर मामला दर्ज करते हुए सभी नामजद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल सभी आरोपित घर से फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें