Gaya News : युवती का गला रेता, चतरा के प्रतापपुर की पुलिस ने एएनएमएमसीएच में कराया भर्ती
Gaya News : एएनएमएमसीएच में शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे चतरा जिले के प्रतापपुर पीएचसी से एक गंभीर रूप से घायल युवती को लाया गया.
गया. एएनएमएमसीएच में शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे चतरा जिले के प्रतापपुर पीएचसी से एक गंभीर रूप से घायल युवती को लाया गया. अस्पताल के रजिस्टर में पुलिस वालों ने घायल 20 वर्षीय युवती का नाम कुसुम कुमारी लिखवाया है व पिता का नाम भोला यादव लिखा गया है. पता में प्रतापपुर चतरा झारखंड लिखा हुआ है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, युवती के गले को रेता गया है. इसके अलावा सिर पर भी गहरे घाव कई जगह हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है. ब्लड का इंतजाम अस्पताल की ओर से किया गया है. युवती के ऑपरेशन में इएनटी की पूरा टीम व सर्जरी के डॉक्टर लगे रहे. ऑपरेशन के बाद फिलहाल आइसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. कोशिश की जा रही है कि उसको ठीक कर लिया जाये. फिलहाल हालत गंभीर है. अब तक परिजन नहीं पहुंचे हैं. औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना इलाके की होने की बात लड़की ने बतायी, तो वहां के थाने को सूचित किया गया है. देर शाम एक युवक यहां आइसीयू में पहुंचा. निगरानी कर रही प्रतापपुर थाने की पुलिस से युवक ने अपने आपको लड़की का चचेरा भाई बताया और लड़की की हालत देख कर परिजनों को लाने की बात कह कर फरार हो गया. अपना फोन नंबर भी गलत देकर गया है. प्रतापुर थाने की पुलिस ने बताया कि गश्ती दल को शनिवार की सुबह चार बजे घायल हालत में लड़की मिली. उसके बाद यहां तक इलाज के लिए लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है