गया. नगर निगम की ओर से संचालित शहर में छह रैन बसेरों का नगर आयुक्त ने शुक्रवार की देर शाम जायजा लिया. इस दौरान नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि रैन बसेरों को लेकर अगर किसी तरह की शिकायत है तो इसकी जानकारी नगर निगम कार्यालय को तुरंत दें, ताकि उसे पर कार्रवाई करते हुए उसे सुधारा जाये. गरीब व बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा ठंड के साथ अन्य मौसम में भी काफी लाभकारी होता है. ठंड के मौसम में यहां रुकने वाले को चारपाई, कंबल व अलाव की व्यवस्था दी जाती है. शहर के अच्छा रेन बसेरों में 110 बेड उपलब्ध हैं. फिलहाल यहां 48 लोग रह रहे हैं. यहां पर और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर निगम काम कर रहा है. नगर प्रबंधक, सिटी मिशन प्रबंधक एवं रैन बसेरा के केयर टेकर को निर्देश दिया गया है कि सभी रैन बसेरों में नियमित सफाई, शौचालय की नियमित सफाई, रोशनी एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाये. नगर निगम क्षेत्र में पड़ रहे भीषण ठंड को देखते हुए 23 स्थलों में से 15 स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है