Gaya News : तीन क्विंटल लड्डू के पहाड़ पर विराजे भगवान
Gaya News : विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति चौदह सैय्या गयापाल समाज की ओर से शनिवार को अन्नकूट पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी.
गया. विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति चौदह सैय्या गयापाल समाज की ओर से शनिवार को अन्नकूट पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. सबसे पहले तीन क्विंटल लड्डू के बने पहाड़ पर भगवान श्री विष्णु चरण को स्थापित किया गया. इसके बाद पूजा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ. समिति के कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल ने वैदिक पाठशाला के आचार्य रामाचार्य के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विष्णु चरण पर तुलसी पत्र अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही भगवान को खाजा, लौंग लता, ड्राई फ्रूट्स, तिलकुट, लड्डू अनरसा, नमकीन, फल, गुड का लड्डू ,बुंदिया सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित अर्पित कर फूलों व तुलसी पत्रों से अलौकिक शृंगार किया गया. इस मौके पर भजन कीर्तन की प्रस्तुति भी मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा की गयी. अनुष्ठान संपन्न होने के बाद मौजूद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने बताया कि पुरातन काल से यह परंपरा चली आ रही है. यहां भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्रीकृष्ण को 56 प्रकार का भोग, फल व व्यंजन लगाने का विधान है. इस अवसर पर सचिव गजाधर लाल पाठक, कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल, सदस्य मणिलाल बारिक, संजय लाल नकफोफा, प्रेमनाथ टईया, बच्चू लाल चौधरी, मुन्ना महतो, शिवम गुर्दा, छोटू दुबे, छोटू बारिक सहित काफी संख्या में गयापाल समाज से जुड़े लोग मौजूद थे. इस मौके पर पूरे मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों व फूलों से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है