18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : होलसेल दुकान से नगद सहित लाखों का माल साफ

Gaya News : शहर में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र में पुरानी गोदाम इलाके में घटना को अंजाम दिया.

गया. शहर में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र में पुरानी गोदाम इलाके में सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह श्रीगणपति भंडार के प्रोपराइटर संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान का ताला तोड़ कर 15 लाख रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सोने के गिन्नी व चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ कर ले गये. सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष के प्रतिष्ठान में हुई चोरी के मामले का छानबीन करने एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सहित डॉग स्कायड व फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम पहुंची और छानबीन की. इस घटना को लेकर पुरानी गोदाम इलाके में पूरे दिन गहमागहमी को माहौल बना रहा.

दशकों से पुरानी गोदाम में व्यवसाय कर रहे हैं संजय भारद्वाज

गया शहर के रहनेवाले संजय भारद्वाज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह कई दशकों से शहर में थोक तेल, वनस्पति, मैदा, आटा व चीनी के थोक कारोबार से जुड़े हैं. संजय भारद्वाज कई बार सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए. चर्चित व्यवसायी के प्रतिष्ठान में भीषण चोरी हो जाने के मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और घूम-घूम का मुआयना किया.

सीसीटीवी में एक चारपहिया व बाइक भी दिखा

छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि गुरुवार की देर रात करीब 01:17 बजे चोरों का गिरोह पुरानी गोदाम मुहल्ले में पहुंचा और संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान के आसपास विभिन्न दुकानों के बाहर लगे सात-आठ सीसीटीवी कैमरे को लंबे डंडा मोड़ कर ऊपर कर दिया. तब चोरों ने दुकान में मुख्य शटर में लगे तीनों तालों को काटा और फिर अंदर घुस कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को ऊपर कर दिया और वहां रखे पुराने तिजोरी को काट कर उसमें रखे 15 लाख रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सोने के गिन्नी व चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली और भाग निकले.

घटनास्थल पर चोरों का छूटा गमछा व रूमाल

छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि दुकान के अंदर एक गमछा व रूमाल छूटा हुआ है. वहां पहुंची डॉग स्कायड की टीम ने गमछा व रूमाल को प्रशिक्षित कुता को सूंधा कर आगे बढ़ाया तो प्रशिक्षित कुता विभिन्न गलियों को होता हुआ रेलवे स्टेशन के पास पहुंच कर रूक गया. इधर, पुलिस की दूसरी टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग पाने का प्रयास किया. वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से चोरों के अंगुलियों का निशाना एकत्रित किया. संजय भारद्वाज के बेटे अभिषेक भारद्वाज ने प्रभात खबर को बताया कि गया शहर में व्यवसाय करते उनका सातवां पुश्त है. नौ बजे अपने भाई अभिनव भारद्वाज के साथ दुकान को बंद किया था. दुकान बंद करते समय अपने तिजोरी में करीब 15 लाख रुपये नकदी रखा था. इसके अलावा लंबे समय से तिजोरी में लाखों रुपये के सोने की गिन्नी व चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान रखा हुआ था.

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुरानी गोदाम मुहल्ले में चोरी की हुई घटना को गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने गंभीरता से छानबीन करने का निर्देश दिया है. साथ ही कोतवाली थाना इलाके में पुलिस गश्ती व डायल 112 की पुलिस टीम की मौजूदगी से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की जा रही है. इस इलाके में पुलिस गश्ती को और सजग करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है.

सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व महासचिव ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

इधर, कोतवाली क्षेत्र में पुरानी गोदाम इलाके में सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह श्रीगणपति भंडार के प्रोपराइटर संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान का ताला तोड़ कर 15 लाख रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सोने के गिन्नी व चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान की चोरी होने की घटना को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गहरी चिंता जाहिर की है. अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल व महासचिव सुनील कुमार ने बताया है कि खाद्यान्न व किराना सामान के मामले में पुरानी गोदाम का व्यावसायिक इलाका दक्षिण बिहार का सबसे बड़ा थोक मंडी है. लेकिन, पुरानी गोदाम इलाके में चोरी कर अपराधियों के बढ़ते हौसले से शहर के व्यवसायी आशंकित हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को दिया. साथ ही उनसे मांग किया गया है कि अपराधियों का मनोबल को तोड़ने व व्यवसायियों में सुरक्षा का माहौल प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाया जाये. साथ ही व्यवसायिक क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ायी जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें