Gaya News : ग्रीस की राजदूत ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना
Gaya News : भारत में प्रतिनियुक्त ग्रीस की राजदूत अलिकी कोउत्सोमितो पाउलू ने शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बोधगया. भारत में प्रतिनियुक्त ग्रीस की राजदूत अलिकी कोउत्सोमितो पाउलू ने शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद वह पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे वज्रासन के पास भी पूजा-अर्चना की व ध्यान लगाया. महाबोधि मंदिर के केयर टेकर डॉ दीनानंद भिक्खु ने पूजा-अर्चना कराया व बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने उन्हें मंदिर के संबंध में विशेष जानकारी दी. इस अवसर पर राजदूत ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें ज्ञान प्राप्ति की इस भूमि पर आकर काफी सुखद अनुभूति हुई. उन्होंने विश्व में शांति की कामना की. इस अवसर पर बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, भिक्खु डॉ दीनानंद व सचिव ने राजदूत को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.
फ्रांस के राजदूत भी पहुंचे बोधगया
फ्रांस के राजदूत शुक्रवार को बोधगया पहुंचे. वह शनिवार को बोधगया में संचालित एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. फ्रांसीसी राजदूत शुक्रवार को पटना से राजगीर-नालंदा होते हुए बोधगया पहुंचे हैं व शनिवार को वह गया स्थित विष्णुपद मंदिर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित रॉयल भूटान मोनास्टरी का भ्रमण कर स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम साढ़े चार बजे वह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद रविवार को बोधगया से गया एयरपोर्ट के रास्ते प्रस्थान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है