Gaya News : गुरारू के युवक का पटना जंक्शन से सामान चोरी

Gaya News : पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म से खुलनेवाली पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार की रात को यात्रा कर रहे गुरारू के यात्री का सामान से भरा बैग चोरी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 5:27 PM

गुरारू.

पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म से खुलनेवाली पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार की रात को यात्रा कर रहे गुरारू के यात्री का सामान से भरा बैग चोरी हो गया. घटना के बाद पीड़ित यात्री ने इसकी सूचना रेलवे इंक्वायरी को दी. गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू बारा के रहनेवाले सुमित कुमार पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उनका समान से भरा बैग चोरी हो गयी. बैग में कई कीमती सामान और जरूरी दस्तावेज थे, जिसमें उनके कई क्रेडिट कार्ड, एटीएम, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक, नगदी सहित अन्य दस्तावेज थे. यह घटना तीन दिसबंर की है. पीड़ित दैनिक अखबार के पत्रकार हैं. चोरी की घटना के बाद उन्होंने ट्रेन में और स्टेशन पर काफी खोजबीन की, लेकिन चोर का पता नहीं चल सका. चोरी के बाद पीड़ित सुमित कुमार ने पटना जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version