Gaya News : सीयूएसबी में आयोजित गुरुदक्षता कार्यक्रम का हुआ समापन
Gaya News : सीयूएसबी के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र और सामाजिक विज्ञान नीति संकाय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 दिवसीय गुरुदक्षता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.
गया.
सीयूएसबी के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र और सामाजिक विज्ञान नीति संकाय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 दिवसीय गुरुदक्षता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों (22 राज्यों) से कुल 200 प्रतिभागी शामिल हुए. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि 24 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, डायरेक्टर एवं प्रख्यात प्राध्यापकों ने रिसोर्स पर्सन्स के रूप में शामिल हुए. वक्ताओं ने अलग-अलग सत्रों में उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों से अपने निजी अनुभवों को साझा किया. समापन सत्र मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय, गोधरा, गुजरात के कुलपति प्रो प्रताप सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित किया. प्रो चौहान ने वैश्विक परिदृश्य में भारतीय उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों की चुनौतियों को सामने रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से बड़े बदलाव की अपेक्षा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अध्यापकों को केंद्र में रखना होगा. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ आतिश कुमार दास के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में प्रो आनंद सिंह, प्रो कृष्णन चलिल, प्रो विजय शर्मा, डॉ सुधांशु कुमार झा, डॉ अभय कुमार सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है