टिकारी. गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के मल्हेया-खड़गपुर गांव में शुक्रवार की रात रंगी पासवान नामक एक व्यक्ति के घर तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मरनेवाला युवक अरवल जिले के कुर्था के पूर्व प्रमुख व जगदीशपुर निवासी अनिल पासवान का 21 वर्षीय बेटा कुंदन कुमार है. वह अपने पिता के साथ अपनी बुआ की बेटी का तिलक लेकर कुर्था के मानिकपुर बाजार से आया था. इधर घटना की जानकारी पाते ही टिकारी डीएसपी सुशील कुमार चंचल व थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. अनिल पासवान ने टिकारी थाने में छह नामजद व आठ अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. टिकारी डीएसपी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, तिलक समारोह में वर पक्ष के लोग लाइसेंसी हथियार से लैस थे. तिलक चढ़ने के बाद उनलोगों ने हर्ष फायरिंग की. इस दौरान दूसरे राउंड में राइफल से निकली गोली कुंदन कुमार के सीने में जा लगी. आनन-फानन में टिकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर अनिल पासवान ने बताया कि उनके बेटे को टारगेट करके गोली मारी गयी है. दूल्हे के पक्ष के लोग तिलक समारोह में हथियार से लैस थे और बाउंसर बुलाये थे. उनके बेटे को एक साजिश के तहत गोली मारी गयी है. इधर, टिकारी थाने की पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज में करा कर परिजनों को सौंप दिया. दोपहर बाद कुंदन का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो वहां कोहराम मच गया. कुंदन चार भाइयों में मंझला था और पटना में रहकर पढ़ाई करता था. जगदीशपुर के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है