Gaya News : बैक करने के दौरान सिर पर चढ़ा हार्वेस्टर, किसान की मौत
Gaya News : टेउसी गांव के रामाश्रय यादव के 30 वर्षीय पुत्र मानो यादव के धान कटाई के दौरान हार्वेस्टर से दबने से मौके पर ही मौत हो गयी.
अतरी. टेउसी गांव के रामाश्रय यादव के 30 वर्षीय पुत्र मानो यादव के धान कटाई के दौरान हार्वेस्टर से दबने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम को खेत में धान की कटाई हो रही थी कि अचानक चालक हार्वेस्टर को पीछे कर रहा था, तभी गाड़ी इसके सिर पर चढ़ गयी और मौके पर ही मौत हो गयी. गाड़ी की आवाज में किसी को कुछ पता नहीं चल सका. धान की कटाई उस खेत का आखिरी हो रहा था. अंत में पता चला, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. मृतक मानो यादव के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं घर का इकलौता बेटा था. घर में कोहराम मच गया. पत्नी व परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है वहीं गांव वाले अचानक मौत से सदमे में हैं. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के पिता रामाश्रय यादव ने थाना में आवेदन देकर शव को पोस्टमार्टम व किसी को दोषी नहीं बनाने को लेकर अनुरोध किया है. शव को गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है