13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : धनावां-इंडस्ट्रियल एरिया के पास से 70 लाख रुपये का चरस जब्त

Gaya News :बोधगया थाना क्षेत्र के धनावां-इंडस्ट्रियल एरिया के पास से स्कूटी से जा रहे एक युवक को डीएसपी अनिल कुमार व एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार किया.

गया. बोधगया थाना क्षेत्र के धनावां-इंडस्ट्रियल एरिया के पास से स्कूटी से जा रहे एक युवक को डीएसपी अनिल कुमार व एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार किया और उसके पास से 11 पैकेट में रखा करीब पांच किलो चरस जब्त किया. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मगध मेडिकल थाने के एटी गेट-सियाडी मुहल्ले के रहनेवाले देव शक्ति कुमार साव के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि धनावां स्थित एसएसबी की 29 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट आशीष कुमार को जानकारी मिली कि धनावां-इंडस्ट्रियल एरिया के पास से एक युवक मादक पदार्थ लेकर गुजरनेवाला है. इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और एसएसबी की टीम के साथ प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुमार, बोधगया इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर रिंकू कुमारी के नेतृत्व में धनावां-इंडस्ट्रियल एरिया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. लेकिन, वहां मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ा और उसके स्कूटी से 11 पैकेटों में रखे पांच किलो 588 ग्राम चरस बरामद किया गया. इसका बाजार मूल्य करीब 70 लाख रुपये आंका गया है. गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछताछ की गयी, तो उसने बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ मिल कर चरस की खरीद-बिक्री करता है. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी बोधगया थाने की पुलिस

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार देवशक्ति कुमार साव के बयान के आधार पर चरस की खरीद-बिक्री से संबंधित उसका दोस्तों को नेटवर्क पता करने का निर्देश बोधगया थाने की पुलिस को दिया गया है. साथ ही इसके पास से जब्त मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकालने का निर्देश दिया गया है, ताकि सीडीआर के आधार पर इसके नेटवर्क का खुलासा हो सके. ताकि, यह पता चल सके कि यह चरस कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था. वहीं, इसके पास से जब्त स्कूटी के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि, उसके असली मालिक का खुलासा हो सके. एसएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रिंकू कुमारी के बयान पर बोधगया थाने में गिरफ्तार देवशक्ति कुमार साव के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 443/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें