Gaya News : जगरनाथपुर व बहसापिपरा पंचायतों में 40 प्रतिशत से अधिक प्रसव घर पर होते हैं
Gaya News : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय टनकुप्पा के मीटिंग हॉल में प्रखंड अभिसरण बैठक आयोजित की गयी.
टनकुप्पा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय टनकुप्पा के मीटिंग हॉल में प्रखंड अभिसरण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जगरनाथपुर पंचायत के मुखिया, बहसापिपरा पंचायत के प्रतिनिधि, पंचायत समिति के सदस्य, बीपीएम-जीविका, बीएचएम-पीएचसी टनकुप्पा, महिला पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य, सीएचओ, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा व पिरामल फाउंडेशन टीम सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया. इस बैठक में जगरनाथपुर व बहसापिपरा पंचायतों में घरेलू प्रसव की उच्च दर को कम करने पर विमर्श हुआ. यहां 40 प्रतिशत से अधिक प्रसव घर पर होते हैं. इससे मातृ व शिशु स्वास्थ्य को काफी खतरा है. चर्चा के दौरान, प्रतिभागियों ने घरेलू प्रसव की उच्च संख्या के लिए कई कारणों की पहचान की, जिनमें अपर्याप्त एंबुलेंस उपलब्धता, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में अंतराल और सामुदायिक जागरूकता की कमी शामिल है. स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच में सुधार के लिए एक अतिरिक्त एंबुलेंस की तैनाती, एपीएचसी करियादपुर के लिए एक समर्पित भवन की व्यवस्था में तेजी लाकर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, संस्थागत प्रसव और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में सामुदायिक जागरूकता अभियान को बढ़ाना, उपस्थित सभी ब्लॉक और पंचायत अधिकारियों ने इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने प्रस्तावित समाधानों को लागू करने में अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया, जिसमें संसाधन जुटाना, समुदायों को शामिल करना और प्रशासनिक समर्थन प्रदान करना शामिल है. बैठक का समापन घरेलू प्रसव को कम करने और क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने की एकीकृत प्रतिज्ञा के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है