Gaya News : सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 70 हजार से अधिक का नुकसान

Gaya News : मंगलागौरी के पास एक घर में पांच फरवरी की रात सिलेंडर फटने से आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा सारा सामान सहित 70 हजार रुपये का नुकसान होने की जानकारी पीड़ित परिवार द्वारा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:38 PM
an image

गया. नगर निगम वार्ड संख्या 43 स्थित मंगलागौरी के पास एक घर में पांच फरवरी की रात सिलेंडर फटने से आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा सारा सामान सहित 70 हजार रुपये का नुकसान होने की जानकारी पीड़ित परिवार द्वारा दी गयी है. घटना को लेकर गृहस्वामी बलिराम पासवान ने अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है. इधर, अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन दल को आग बुझाने के लिए घटनास्थल भेज दिया गया. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में घर की महिला पूजा देवी व श्रवण कुमार घायल हो गये. श्री वर्मा ने बताया कि घटना के दौरान घर में रखे भरा हुआ दो सिलेंडर रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अग्निशमन दल में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी के अलावा रितेश पांडेय, जयप्रकाश सिंह, राहुल कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, पंकज यादव व विभाग से जुड़े कई अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version