Gaya News : हत्याकांड के फरार आरोपितों के घर हुई कुर्की, मकान पर चला बुल्डोजर

Gaya News : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शनिवार को चर्चित व्यवसायिक सुनील सिंह के बेटे कुंदन सिंह हत्याकांड में फरार आरोपित रेहान उर्फ पलटन सिंह व (चचेरा भाई) कौशल सिंह के घर भुआलपुर में कुर्की जब्ती की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:37 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शनिवार को चर्चित व्यवसायिक सुनील सिंह के बेटे कुंदन सिंह हत्याकांड में फरार आरोपित रेहान उर्फ पलटन सिंह व (चचेरा भाई) कौशल सिंह के घर भुआलपुर में कुर्की जब्ती की. इस कुर्की जब्ती अभियान का नेतृत्व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय कर रहे थे. इधर, फरार आरोपित के घर से खिड़की, किवाड़ी, बर्तन, टीवी, कूलर, फ्रिज, बक्सा, चौकी, पलंग, कुर्सी व टेबल समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया. प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर टीम गठन कर संपत्ति की कुर्की की. इसमें दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार, टनकुप्पा थानाध्यक्ष, एसआइ शंभू यादव, एसआइ अनुराजा, एसआइ मोहमद इमरान, एसआइ पार्वती कुमारी समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल को पुलिस लाइन मुख्यालय से मंगाया गया था. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि यह अभियान बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गांव में चलाया गया. उसके घर से संपत्ति की कुर्की की गयी. साथ ही बुल्डोजर चला कर घर के किवाड़ व ग्रील आदि उखाड़ कर जब्त किये गये.

दबाव में एक आरोपित किया न्यायालय में सरेंडर

थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित दीपक कुमार उर्फ झोंटहा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुंदन सिंह की पिछले 24 नवंबर की देर रात लगभग 10 बजे गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल ,तीन जिंदा कारतूस, आठ खोखे बरामद किये थे. घटना मात्र 100 रुपये के पेट्रोल डालने को लेकर हुए विवाद में हुई थी. इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक रमेश सिंह ने आठ नामजद व चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताते चलें कि इस हत्याकांड में कारू सिंह को नवादा जिले के हिसुआ से गिरफ्तार किया गया और दो आरोपितों रोहित कुमार उर्फ टिम्सी एवं दीपक कुमार उर्फ झोटहा अबतक न्यायालय में सरेंडर कर चुके हैं.अन्य फिलहाल फरार हैं. सभी के खिलाफ कुर्की वारंटी जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version