Gaya News: मातृत्व एनीमिया की पहचान के लिए कुपोषित बच्चों के भूख का परीक्षण जरूरी, स्वास्थ्य विभाग ने दिया प्रशिक्षण
Gaya News: गया में कुपोषित बच्चों तथा मातृत्व एनीमिया की पहचान कर उपचार सेवाएं मुहैया करायी जा रही है. इसके लिए नियमित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
Gaya News: गया जिले में कुपोषित बच्चों तथा मातृत्व एनीमिया की जांच, पहचान, उपचार और रेफरल को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कवायद जारी है. इनसे जुड़ी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में मंगलवार को चार प्रखंडों गया सदर, मानपुर, बोधगया तथा परैया की एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आयोजन बैचवार तीन दिनों तक होगा, इसमें 166 एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाना है. आगे अन्य प्रखंडों का भी प्रशिक्षण किया जाना है.
स्वास्थ्य विभाग ने दिया प्रशिक्षण
डीपीएम नीलेश कुमार ने कहा कि कुपोषित बच्चों तथा मातृत्व एनीमिया की भी पहचान कर उपचार सेवाएं मुहैया करायी जा रही है. इसके लिए नियमित प्रशिक्षण की भी जरूरत है. इसे देखते हुए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बाल संवर्धन के बारे में समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन के 10 चरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को वृद्धि निगरानी, कुपोषित बच्चों के भूख का परीक्षण, चिकित्सा मूल्यांकन, पोषण तथा चिकित्सीय प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई, नियमित निगरानी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी.
Also Read: Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी
एनीमिया के लक्षणों के बारे में रखें जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान महिला में एनीमिया के लक्षणों की पहचान करने के बारे में बताया गया. इन लक्षणों में इनमें त्वचा, चेहरे, जीभ और आंखों की लालिमा की कमी, काम करने पर जल्दी ही थकावट हो जाना, सांस फूलना या घुटन होना, काम में ध्यान न लगना और बातें भूल जाना, चक्कर आना, भूख न लगना और चेहरे और पैरों में सूजन आदि की जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि खून में आयरन की सही मात्रा होने से बच्चे का उचित शारीरिक और मानसिक विकास होता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.
प्रशिक्षण में रहे ये मौजूद
जिला स्वास्थ्य समिति, एम्स पटना व यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार, डीआइओ डॉ राजीव अंबष्ट, पोषण पदाधिकारी डॉ संदीप घोष, डॉ शिवानी डार, एम्स पटना से डॉ दीपिका, डॉ वेंकटेश व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर राज्य एवं जिला स्तर से यूनिसेफ सलाहकार प्रकाश सिंह, गगन, अमरेंद्र, अंकित कुमार व आदि मौजूद थे.