Gaya News : दहेज के लिए महिला की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
Gaya News : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाने कि पुलिस ने भोकहा गांव से मंगलवार को दहेज हत्या मामले के मुख्य आरोपित पति मधेश मिस्त्री को उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है.
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाने कि पुलिस ने भोकहा गांव से मंगलवार को दहेज हत्या मामले के मुख्य आरोपित पति मधेश मिस्त्री को उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि भदवर थाना कांड संख्या 49/24 में दहेज हत्याकांड में पत्नी की हत्या करने के मामले में प्राथमिक अभियुक्त व मृतका के पति मधेश मिस्त्री को उसके घर भोकहा गांव से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मधेश मिस्त्री के घरवालों पर नव विवाहित महिला की हत्या करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज हुई थी. लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस कांड में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है