19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : आइआइएम बोधगया ने बापूनगर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

Gaya News : आइआइएम बोधगया ने देहली मेडिटेक चिवर हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के सहयोग से दो दिवसीय जीवन बचाओ पहल का आयोजन किया.

बोधगया. आइआइएम बोधगया ने देहली मेडिटेक चिवर हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के सहयोग से दो दिवसीय जीवन बचाओ पहल का आयोजन किया. इसमें सीपीआर प्रशिक्षण भी शामिल था. आइआइएम बोधगया की सीएसआर समिति प्रगति द्वारा समर्थित यह पहल बापूनगर गांव में शुरू हुआ, जहां 55 से अधिक रोगियों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं दी गयीं. इनमें वजन मापी, लंबाई व रक्तचाप की जांच की गयी. साथ ही, चिकित्सक परामर्श व निशुल्क दवा वितरण किया गया. डीएमसीएच की एक कुशल टीम द्वारा आयोजित सीपीआर तकनीकों का प्रदर्शन किया गया जिसमें अस्पताल के निदेशक डॉ कृष्णा प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ कुशाग्र विश्वकर्मा व तीन नर्सिंग स्टाफ सदस्य शामिल थे. ग्रामीणों को आपात स्थिति में निबटने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक कौशल सिखाये गये. आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय के दृष्टिकोण के अनुरूप से यह कार्यक्रम सार्थक पहल के माध्यम से संस्थान को विकास और सामाजिक विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करता है. इसका संचालन प्रगति के अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश केजी व प्रोफेसर जॉनसन अभिषेक मिंज के मार्गदर्शन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें