Gaya News : परिवहन पदाधिकारियों को प्रबंधन का प्रशिक्षण देगा आइआइएम

Gaya News :रिवहन विभाग और आइआइएम बोधगया के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ. इसके तहत परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को प्रबंधन और कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:45 PM

बोधगया. परिवहन विभाग और आइआइएम बोधगया के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ. इसके तहत परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को प्रबंधन और कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण आइआइएमद्वारा प्रदान किया जायेगा. परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि यह समझौता परिवहन विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हम अपने पदाधिकारियों को सर्वाेत्तम प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को आधुनिक प्रबंधन तकनीकों और कौशल से लैस करना है. इस समझौते से परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को अपने कौशल में सुधार करने व अपने कार्यों को और भी प्रभावी ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी, जिससे परिवहन सेवाओं में सुधार होगा व यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी. उन्होंने बताया कि प्रति बैच छह दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. परिवहन सचिव ने बताया कि परिवहन पदाधिकारियों के कार्य संस्कृति में सुधार, कार्यालय प्रबंधन, राजस्व वृद्धि व सड़क दुर्घटना में कमी लाने की दिशा में यह प्रशिक्षण कारगर साबित होगा.

एडीटीओ, एमवीआइ व इएसआइ को दिया जायेगा प्रशिक्षण

आइआइएम में परिवहन विभाग के एडीटीओ, एमवीआइ और इएसआइ को चरणवार प्रशिक्षण दिया जायेगा. परिवहन सचिव ने बताया कि विभागीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिये जाने से उनकी कार्य संस्कृति में सुधार आयेगा. कार्यालय प्रबंधन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकेंगे व इसके साथ ही राजस्व में भी वृद्धि होगी. आइआइएम की निदेशक डॉ विनिता सहाय ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आइआइएम परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को प्रबंधन, नेतृत्व और कौशल विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

अपर जिला परिवहन पदाधिकारियों ने रखी बात

मुंगेर की अपर जिला परिवहन पदाधिकारी साक्षी प्रिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण से सभी अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अपनी प्रबंधन क्षमता में वृद्धि कर सकेंगे, जिससे वे अपने कार्यों और भी कुशलता पूर्वक कर सकेंगे. गया की अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बेबी कुमारी ने कहा कि आइआइएम बोधगया में प्रशिक्षण से पदाधिकारियों को डेटा एनालिसिस, दुर्घटना में कमी लाने समेत लीडरशिप मैनेजमेंट के अलावा कार्य क्षमता एवं बिहार के विकास में मदद मिलेगी. जहानाबाद की अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों व परिवहन विभाग के लिए यह प्रशिक्षण कारगर साबित होगा. पटना के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी पिंकू कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण से पदाधिकारियों का न सिर्फ व्यक्तित्व का विकास होगा, बल्कि निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version