गया. इमामगंज व बेलागंज विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव से संबंधित काउंटिंग की प्रक्रिया शनिवार की सुबह से गया कॉलेज में शुरू की जायेगी. इस बाबत चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार काउंटिंग की प्रक्रिया कराने को लेकर शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती गया कॉलेज पहुंचे और गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर ब्रीफिंग करते हुए मतगणना कार्य की तैयारी का भी जायजा लिया है. डीएम ने कहा कि मतगणना के लिए 28 टेबुल लगाये जायेंगे व 11 राउंड होगा. शनिवार की सुबह सात बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ हो जायेगा. काउंटिंग एजेंट एवं मतगणना कर्मियों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जायेगा. किसी भी पदाधिकारी या कर्मी को मतगणना परिसर में मोबाइल के साथ प्रवेश होने नहीं दिया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस डेप्लॉयमेंट कराये गये हैं. जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था रखी जायेगी. जिस स्थान पर नो व्हीकल जोन है, उसे पूरी अच्छी तरीके से पालन कराया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से अपील की है कि मतगणना के अवसर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि मेन गेट पर एवं मतगणना केंद्र के परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त रखें.
100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं
मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया है. डीएम ने कहा कि सभी चुनाव में लगे कर्मी एवं पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों का पड़ाव करें. बैठक में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता नजारत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है