Gaya News : देर रात तक होता रहा प्रतिमाओं का विसर्जन
Gaya News : खंड में विभिन्न जगहों पर स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाएं शनिवार को अटूट श्रद्धा भाव के साथ विसर्जित की गयीं. देर शाम गाजे-बाजे की धुन पर प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गयीं.
डुमरिया. प्रखंड में विभिन्न जगहों पर स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाएं शनिवार को अटूट श्रद्धा भाव के साथ विसर्जित की गयीं. देर शाम गाजे-बाजे की धुन पर प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गयीं. देवी गीतों की धुन पर श्रद्धालु रास्ते भर थिरकते रहे. इस दौरान अबीर-गुलाल उड़ाने के साथ जोरदार जयकारे भी गूंजे. प्रखंड के विभिन्न बाजारों व आसपास के क्षेत्रों में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं विभिन्न सरोवरों में विसर्जित की गयीं. आकर्षक ढंग से सजी मां लक्ष्मी और विघ्ननाशक भगवान गणेश की प्रतिमाएं वाहनों पर लेकर मुख्य मार्ग होते सुरहर व पकवा दो नदियों के संगम स्थल कालीदह में प्रतिमाओं का देर रात तक विसर्जन किया गया. श्रद्धालु रास्ते भर माता रानी का गुणगान गाते रहे. भक्ति के जुनून में जोरदार जयकारे गूंज रहे थे. सड़क की पटरियों और छतों पर आकर लोग माता की विदाई यात्रा को निहार रहे थे. मैगरा खुर्द में आयोजित मूर्ति पूजा में सागर मिश्रा, पंकज पाठक, गौरव पाठक, रमेश प्रसाद गुप्ता, सूर्यांश कुमार मिश्रा, प्रियांशु कुमार मिश्रा, दिव्यांशु कुमार पाठक, सुभम मिश्रा, अजय कुमार पाठक आदि की भूमिका काफी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है