गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की चिलोर पंचायत में शनिवार को बीडीओ पूजा गहलोत, चिलोर पंचायत के मुखिया मंजू देवी, बेलौटी के मुखिया अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस संबंध में बीडीओ पूजा गहलोत ने बताया कि चिलोर पंचायत में स्वच्छता अभियान को सौ प्रतिशत धरातल पर उतारने के उद्देश्य से यहां कचरा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है. अब सभी गांव-मुहल्ले से स्वाच्छाग्राही घर-घर पहुंचकर कचरा का उठाव कर प्रबंधन केंद्र में जमा करने का काम करेंगे. इस मौके पर उप मुखिया सब्या कुमारी, वार्ड सदस्य नागेंद्र पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता रामाशीष प्रजापत, युवा नेता भोला कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है