Gaya News : विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है भारत

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ बिहार के 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:21 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ बिहार के 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे. इस दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए विजन जरूरी है. अनुसंधान एवं विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि विकास के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि भारत अब विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और हमारे युवा इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे, जिससे एक विकसित और शिक्षित भारत का निर्माण हो सके. श्री गडकरी ने टेक्नोलॉजी और विकास के मिलन पर जोर देते हुए कहा कि फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कृषि, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए करना चाहिए, तभी हम तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. उन्होंने तकनीकी नवाचार साझा करते हुए कहा कि कोई भी चीज व्यर्थ नहीं होती, अगर अच्छा गुरु और शिक्षक मिले. उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि आज बेस्ट का अर्थ वेल्थ हो रहा है और ज्ञान को धन के रूप में देखा जा रहा है. गडकरी ने यह भी कहा कि भारत के नागरिक विश्वभर में अपनी बौद्धिक क्षमता के लिए पहचान बना रहे हैं और देश में सबसे अधिक युवा इंजीनियर्स हैं. बिहार आर्थिक परिषद द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन विभिन्न आर्थिक विचारों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

एमयू में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू होने जा रही : कुलपति

उद्घाटन समारोह में कुलपति ने अतिथियों और उपस्थित सभी प्राध्यापकों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है कि नितिन गडकरी आज हमारे बीच मौजूद हैं. कुलपति ने केंद्रीय मंत्री की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता के कारण आज भारत में सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित हुआ है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उनके योगदान की प्रशंसा की, जिनमें एथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन आधारित परिवहन की कल्पना शामिल है. मगध विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में कुलपति ने बताया कि यहां अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. उन्होंने सम्मेलन में शामिल सभी डेलिगेट्स का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की और कहा कि यह सम्मेलन आर्थिक क्षेत्र के प्रश्नों व विचारों पर गहन चिंतन करेगा. इस प्रकार के सम्मेलन ने कई विचारों के आदान-प्रदान और आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है. इससे पहले सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों को शाॅल, बुके व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया व वेद मंत्रों व मगध विवि के कुलगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम स्थल महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र मगध विवि व कॉलेजों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा था. इस मौके विशिष्ट अतिथियों में मंत्री डॉ अशोक चौधरी, डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, हरि मांझी, बिहार आर्थिक परिषद के महासचिव प्रो अनिल कुमार ठाकुर, बिहार आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो तपन कुमार शांडिल्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य मगध विवि के कुलपति प्रो एसपी शाही, कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार शामिल हुए.

बिहार तेजी से परिवर्तन के रास्ते पर : अशोक चौधरी

सम्मेलन के विशेष अतिथि मंत्री अशोक चौधरी ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बिहार अब तेजी से बदल रहा है. आज हमारे राज्य में पहले से बेहतर सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हैं, जो पहले कम थीं. बिहार अब बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकलने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने बिहार के जल, जीवन, हरियाली मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि यह आज भारत और दुनिया में सराहना का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही, 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण लागू कर मुख्यमंत्री ने सामाजिक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज बिहार समावेशी विकास की सोच के साथ तेजी से आर्थिक और सामाजिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version