Loading election data...

Gaya News : विश्व खेलों में वर्ष 2047 तक टॉप फाइव में होगा भारत

Gaya News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत विश्व खेलों में टॉप फाइव में होगा. इसके लिए अभी से ही प्लान बनाकर हर दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:09 PM

गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत विश्व खेलों में टॉप फाइव में होगा. इसके लिए अभी से ही प्लान बनाकर हर दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है. खेलो इंडिया के तहत टैलेंट को पहचान कर उसको निखारा जा रहा है. खिलाड़ियों को नेशनल व इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए तैयार किया जा रहा है. विश्वस्तरीय कोच से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. राजगीर में आयोजित विश्व स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को हो रहे फाइनल मैच में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से गया पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ राजगीर जाने से पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उक्त बातें डॉ मांडविया ने कही. उन्होंने कहा कि राजगीर में आयोजित इंटरनेशनल वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप में टीम इंडिया बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि खेल में कभी कोई हारता नहीं, सभी जीतते हैं. हर खिलाड़ी जीतने के लिए ही खेलते हैं. खेल में एक पक्ष का हार तो दूसरे पक्ष का जीत निश्चित है.

जल्द दिये जायेंगे नियुक्ति पत्र

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में क्वालिटी व क्वांटिटी के साथ शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. बिहार में 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये गये. जहां विधानसभा उपचुनाव था, वहां के शिक्षकों को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगे रहने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका है. ऐसे 25 हजार शिक्षकों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले डिग्री लाओ-नौकरी पाओ की तर्ज पर नौकरी दी जा रही थी, लेकिन अब हमारी सरकार क्वालिटी के साथ क्वांटिटी पर भी काम कर रही है. विष्णुपद कॉरिडोर के सवाल पर उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सर्वे कराने का राज्य सरकार को निर्देश दिया है. इस दिशा में सरकार हर संभव कदम उठा रही है. सर्वे व टेंडर का काम शुरू कर दिया गया है.

श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति का पावर बहाल रखने की अपील

पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय खेल मंत्री व डिप्टी सीएम को श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल, सदस्य मणिलाल बारिक छोटू बारिक व अन्य पदाधिकारी ने अंग वस्त्र व भगवान श्री विष्णु चरण चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा विष्णुपद मंदिर के अधिग्रहण किये जाने से पंडा समाज को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया. समिति द्वारा खेल मंत्री को इस मामले से युक्त ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में समिति द्वारा वर्णित किया गया है कि ब्रह्मा जी के काल से विष्णुपद आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा गया पाल तीर्थ पुरोहित करते आ रहे हैं. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा विष्णुपद मंदिर के अधिग्रहण होने से गया पाल तीर्थ पुरोहित का हजारों परिवार आर्थिक संकट से जूझ सकता है. ज्ञापन में पंडा समाज द्वारा अपील किया गया है कि विष्णुपद मंदिर के संरक्षण, सम्वर्द्धन व परंपरानुकूल निर्वहन के लिए गया पाल तीर्थ पुरोहित को पहले की तरह बहाल रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version