12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया एयरपोर्ट पर आज पहुंचेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Gaya News : वूमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए भारत की टीम सोमवार को गया पहुंचेगी. इसको लेकर रविवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त प्रेसवार्ता की.

गया. वूमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए भारत की टीम सोमवार को गया पहुंचेगी. इसको लेकर रविवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. डीएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंचेगी. इसके अलावा विभिन्न शिड्यूल में गया एयरपोर्ट पर ही चाइना की टीम आयेगी. वहीं, पटना में चार टीमों की खिलाड़ी पहुंचेंगी. डीएम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत सहित चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया व थाइलैंड की टीमें भाग ले रही हैं. सभी खिलाड़ियों का बोधगया के विभिन्न होटलों में प्रवास होगा. एसएसपी ने बताया कि बोधगया के विभिन्न होटलों में खिलाड़ी 15 दिनों तक ठहरेंगी. राजगीर में मैच के लिए गया होते बोधगया तक एनएच 82 से मूवमेंट होगा. आवागमन व सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. भारत व दक्षिण कोरिया की टीमें हयात होटल में रुकेंगी. वहीं चीन, जापान, मलेशिया व थाइलैंड की टीमें एयरपोर्ट स्थित बुद्धा रिसॉर्ट में रुकेंगी. खिलाड़ियों के आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर की सजावट व आसपास के एरिया में वॉल पेंटिंग की जा रही है. टीमों के गुजरने वाले रास्तों पर छह तोरणद्वार का निर्माण किया गया है. टूर्नामेंट के लिए जारी शुभंकर “गुड़िया ” का कटआउट लगाया गया है. सोनी लाइव पर मैच का प्रसारण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें