कोंच. गया-दाउदनगर पथ पर सलेमपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. मंगलवार की रात मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस सूचना के बाद बुधवार को परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, सलेमपुर गांव की रहने वाली मतीन अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी शकीला बानो चार दिन पूर्व सड़क पार करने के दौरान एक मोटरसाइकिल की चपेट में आ गयी थी. इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की रात मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. बीडीओ विपुल भारद्वाज ने बताया कि पारिवारिक योजना का लाभ देने के उपरांत सड़क जाम को हटाया जा सका और शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है