Gaya News : आत्महत्या के विचारों से दूर रखने व जीवन की चुनौतियों का सामना करने को किया प्रेरित

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 7:43 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रो सुप्रीति सुमन, डॉ मीनाक्षी, डॉ प्रगति, डॉ हिमालय तिवारी व डॉ रवींद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और युवाओं में आत्मघाती प्रवृत्तियों के बढ़ते कारकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के सभी विभागों में येलो रिबन कैंपेन भी आयोजित किया गया. अभियान के तहत छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही, कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ ब्रजेश राय, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व विद्यार्थियों को रिबन लगा कर आत्महत्या रोकथाम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आत्महत्या की प्रवृत्तियों को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की और छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्महत्या के विचारों से दूर रखना और उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करना था. मगध विश्वविद्यालय का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version