Gaya News : 50 पैसे के गोबर से 10 रुपये किलो बर्मी कंपोस्ट की हो सकती है बिक्री
Gaya News : बोधगया के आदर्श ग्राम बतसपुर में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व महत्वपूर्ण कार्यों को डीएम डॉ त्यागराजन ने शुक्रवार को बारीकी से निरीक्षण किया.
बोधगया. बोधगया के आदर्श ग्राम बतसपुर में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व महत्वपूर्ण कार्यों को डीएम डॉ त्यागराजन ने शुक्रवार को बारीकी से निरीक्षण किया व इससे हो रहे लाभ को और कैसे बेहतर किया जा सके, इसकी चर्चा ग्रामीणों, मुखिया व पूर्व उप मुखिया से की. इस दौरान महिलाओं को गोवर्धन योजना से होने वाले लाभ को और कैसे बेहतर किया जा सके व कैसे सभी ग्रामवासियों को लाभ मिल सके, इस पर बात की. बताया गया कि मात्र पचास पैसे में प्रति किलो गोबर खरीद कर सात से 10 रुपये प्रति किलो बर्मी कंपोस्ट की बिक्री हो सकती है और जीवाश्म कीटनाशक बना कर ऑर्गेनिक खेती के लिए किसानों को बढ़ावा मिल सकता है. इससे ग्राम पंचायत को लाभ हो सकता है. डीएम ने ग्रामीणों के घर जाकर गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस से कैसे खाना बनाया जाता है, को देखा और प्रसन्नता व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने मनरेगा हाट का जायजा लिया. डीएम ने मनरेगा पार्क को भी देखा.
आवास योजना का लाभ दिलाने का मिला टास्क
डीएम ने बोधगया के बीडीओ को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में जो भी कच्चे मकान हैं, उसका सर्व करें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उनके आवास बनवाया जा सके. साथ ही, नल जल योजना, हर घर पक्की नाली-गली का भी तेजी से सर्वे करवाते हुए योजना को कार्यान्वित कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने इसके बाद महादलित विकास शेड योजना से बनाये गये शेड को भी देखा व उसे और बेहतर सुसज्जित बनाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया. उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बतसपुर का निरीक्षण किया व निरीक्षण के दौरान नये विद्यालय भवन के बाहर लगे पेवर ब्लॉक को और बेहतर ढंग से लगवाने का निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया. डीएम ने भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों के एलाइनमेंट का निरीक्षण किया. उन्होंने परैया, पंचानपुर, टेकारी होते हुए बेला की ओर जाने वाली सड़क को भी देखा. इसमें मुख्य रूप से नेपा, मुसी, खनेटु, फतेहपुर, सहबाजपुर, कुसाप इत्यादि जगहों पर रुक-रुक कर कार्यकारी एजेंसी व एनएचएआइ के पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये व तेजी से सड़क निर्माण कराने को कहा. इस अवसर पर डीडीसी, अपर समाहर्ता राजस्व, बोधगया, परैया, टिकारी के सीओ, एनएचएआइ के पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित क्षेत्र के स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है