Gaya News : याद किये गये लौह पुरुष, मनाया गया स्मृति दिवस

Gaya News : समाहरणालय के परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास 74वां स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:26 PM

गया. समाहरणालय के परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास 74वां स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार, डीआरडीए के निदेशक शिवकुमार पंडित, जिला अल्पसंख्यक (कल्याण) के सहायक निदेशक राहुल कुमार व सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एकीकृत भारत के निर्माता हैं. इस महान शख्सियत का दिल का दौरा पड़ने के कारण 15 दिसंबर 1950 को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरदार पटेल एक निस्वार्थ नेता थे, जिन्होंने देश के हितों को सबसे ऊपर रखा और एक निष्ठा शक्ति के साथ भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया. इसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version