डुमरिया. भूमि विवाद के निबटारे के लिए शनिवार को भदवर थाना में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने वरीय उप-समाहर्ता सह अंचल अधिकारी डुमरिया थाना में पहुंचे . डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है. इस कड़ी में शनिवार को भदवर थाना में आयोजित जनता दरबार में कुल तीन जमीन विवाद के मामले आये, जिसमें ऑन द स्पाॅट दो मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं, एक मामलों में सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दी गयी. वरीय उप समाहर्ता सह अंचल अधिकारी अंकुर कुमार एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे. एक मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गयी. भूमि मामले को निष्पादन को लेकर दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है