Gaya News : परैया में जया किशोरी की कथा का होगा आयोजन, तैयारी शुरू

Gaya News : देश की प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी का परैया प्रखंड में कार्यक्रम तय हो गया है. प्रखंड के दखनेर गांव में एक सप्ताह उनकी कथा चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 7:31 PM
an image

गुरारू/परैया. देश की प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी का परैया प्रखंड में कार्यक्रम तय हो गया है. प्रखंड के दखनेर गांव में एक सप्ताह उनकी कथा चलेगी. इसकी जानकारी दखनेर गांव के रहनेवाले युवा समाजसेवी प्रिंस कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गया जिले के परैया प्रखंड के दखनेर गांव में पहली बार जया किशोरी की भागवत कथा आयोजित की जा रही है. सात दिवसीय इस कथा काे लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर करीब एक लाख स्क्वायर फुट में पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. यह कार्यक्रम दो फरवरी से आठ फरवरी तक चलेगा. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. वे अभी से ही श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में कथा में पहुंचने की अपील भी कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण रोहित कुमार, महेश शर्मा, विजय शर्मा, देवनंदन शर्मा, विमलेश शर्मा, सत्येंद्र शर्मा व गोलू शर्मा सहित अन्य ग्रामीण लोग शामिल हैं. मालूम हो कि जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका हैं. इनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. देश-विदेश में अलग-अलग जगहों पर जया किशोरी की कथा आयोजित होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version