Gaya News : जीयनबिगहा में ज्वेलरी दुकान से 10 लाख रुपये के गहने चोरी
Gaya News : स्थानीय थाना क्षेत्र के जीयनबिगहा गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने हरिओम ज्वेलर्स में शटर व ताला तोड़कर करीब 10 लाख से अधिक मूल्य का जेवर चोरी कर लिया. लोहे की रड से शटर को उखाड़कर ताला को तोड़ा.
टनकुप्पा. स्थानीय थाना क्षेत्र के जीयनबिगहा गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने हरिओम ज्वेलर्स में शटर व ताला तोड़कर करीब 10 लाख से अधिक मूल्य का जेवर चोरी कर लिया. लोहे की रड से शटर को उखाड़कर ताला को तोड़ा. दुकानदार बैजू साव ने बताया कि दीपावली में बिक्री के लिए दुकान में सोने व चांदी के जेवर बनाकर रखे थे. इसके अलावा बंधक का भी समान रखा हुआ था. कुल मिलाकर 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात की चोरी हुई है. चोरी की घटना की जानकारी रविवार की सुबह में हुई जब लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि दुकान में लगा शटर टूटा हुआ है. इसकी सूचना बगल के दुकानदार बैजू साव को दी. चोरी की जानकारी सुनते ही लोगो की भीड़ जुट गयी. बैजू साव दुकान आये और स्थिति को देखा. तत्काल दुकानदार ने सूचना स्थानीय थाने को दिया. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व जायजा लेते हुए दुकानदार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता मंगाकर घटना की जांच करायी. कुत्ता दुकान से सूंघकर बगल के गांव त्रिलोकीचक गया. उसके बाद रुक गया. ज्वेलर्स दुकान से 150 मीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर धान के खेत में ज्वेलर्स का डब्बा आदि फेंका हुआ मिला. पुलिस खोजी कुत्ता को लेकर आसपास के गांव बाजार तक गयी, लेकिन चोरी का कोई सुराग पता नहीं चल सका है. बैजू साव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व जीवनबीघा गांव में हरिओम नाम से ज्वेलर्स का दुकान खोली थी. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. खोजी कुत्ता के सहारे मामले की जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है