Gaya News : 1.20 लाख रुपये नकद सहित लाखों के गहने की चोरी
Gaya News : बुधवार की देर रात मेन थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी ने मेन थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बेलागंज. बुधवार की देर रात मेन थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी ने मेन थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मेन थाने में दिये आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी महमतपुर गांव निवासी चितरंजन कुमार उर्फ मंटू शर्मा ने उल्लेख किया है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बच्चों को पढ़ाई के उद्देश्य से किराये का मकान लेकर बेलागंज में रहता है. घर में वृद्ध मां एवं पिता रहते हैं. गुरुवार की सुबह पिता ने फोन किया कि घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे तो कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा एक लाख 20 हजार रुपये नगद सहित तीन सोने की चेन, दो जोड़ा बाली, दो जोड़ा झुमका, चार सोने की अंगूठी, दो जोड़ा जितिया और पांच जोड़ा चांदी का पायल गायब था. पीड़ित ने बताया कि ठंडी के समय होने के कारण वृद्ध माता-पिता अपने घर में सोये हुए थे. उसी दौरान मौका पाकर चोरों ने घटना काे अंजाम दिया. इस संबंध में मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है