Gaya News : मगध विवि के कबड्डी के खिलाड़ियों को निशुल्क मिलेगी शिक्षा
Gaya News : प्टना में आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने मगध विश्वविद्यालय में आयोजित विजय उत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया.
बोधगया. पटना में आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने मगध विश्वविद्यालय में आयोजित विजय उत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के बल पर लगातार परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप किसी भी विद्या में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तब आपका आत्मबल बढ़ेगा. इससे आपके परिवार का भी विकास होगा और समाज का भी विकास होगा. कुलपति ने कहा कि इस सम्मान के हकदार हमारे स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो ब्रजेश राय, खेलकूद पर प्रभारी डॉ सुदर्शन राय व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी हैं. कुलपति ने इस बात को खेदपूर्ण बताया कि अधिकारियों की लालफीताशाही के कारण टीम बाहर नहीं जा पाती है. वीसी ने अधिकारियों से यह रवैया दूर करने को कहा. कुलपति ने विजेता प्रतिभागियों को उनके शिक्षण शुल्क माफ करने, 11 हजार रुपये का नकद राशि का पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की. वीसी ने घोषणा की है कि मगध विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम के प्रत्येक सदस्य को आजीवन मगध विश्वविद्यालय के जिस भी कोर्स में दाखिला लेंगे, वह उनके लिए निशुल्क होगा. विभिन्न खेलों में भाग लेने के दौरान अब से उन्हें भोजन भत्ता भी एक हजार रुपये दिया जायेगा. इस कबड्डी टीम ने चांसलर ट्रॉफी 2024 जीतकर विश्वविद्यालय को ऐतिहासिक दूसरी बार चांसलर ट्रॉफी दिलायी, जो बिहार के किसी अन्य विश्वविद्यालय के पास नहीं है. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आरपी सिंह व प्रो बिक्रमा सिंह को भी अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया.
एनएसएस की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
एनएसएस की टीम द्वारा प्रतियोगिता के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, जिसमें गया कॉलेज की मनीषा सिन्हा को प्रथम, रोशनी कुमारी को द्वितीय व एएम कॉलेज की आयुषी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा रिया पाठक और चांदनी को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार, वित्तीय परामर्शी अरुण कुमार सिन्हा, वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो रवि शंकर जमुआर, प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो खुर्शीद अनवर, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र, डॉ सतीश सिंह चंद्र, डॉ शमशुल इस्लाम, डॉ सत्येंद्र प्रजापति, डॉ मेघन प्रसाद के साथ अन्य कॉलेजों के प्रभारी, सभी पदाधिकारी, विद्यार्थी व कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है