Loading election data...

Gaya News : डेंगू मरीजों की रखें बेहतर निगरानी, इलाज में नहीं चलेगी कोताही

Gaya News : डेंगू मरीजों पर हर वक्त डॉक्टर मॉनीटरिंग करते रहें. इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. दवा देने व जांच कराने में किसी तरह की अनदेखी नहीं हो.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:32 PM

गया. डेंगू मरीजों पर हर वक्त डॉक्टर मॉनीटरिंग करते रहें. इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. दवा देने व जांच कराने में किसी तरह की अनदेखी नहीं हो. उक्त बातें स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर सह वेक्टर जनित रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने एएनएमएमसीएच स्थित डेंगू स्पेशल वार्ड की जांच करते हुए शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि स्पेशल वार्ड में व्यवस्था बेहतर है. मरीजों को यहां से संतुष्टि मिल रही है. अन्य जगहों पर यहां की व्यवस्था सीख लेनी चाहिए. अधिकारी को मरीज के बारे में सारी जानकारी वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने दी. अधिकारी ने यहां पर मरीज व उनके परिजन से बातचीत की. इस दौरान अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, आयुष चिकित्सक डॉ इरफान, मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. एडिशनल डायरेक्टर ने कॉलेज स्थित माइक्रोबॉयलॉजी में जांच की स्थिति को देखने पहुंचे. वहां पर भी कई तरह के निर्देश दिये. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के चेंबर में संबंधित डॉक्टरों के साथ बैठक की. जिले में डेंगू की स्थिति की जानकारी ली. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल अस्पताल के स्पेशल वार्ड में 12 डेंगू मरीज का इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 354 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें शहर के 224 व देहात के 130 लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर जगह दवा का छिड़काव व फॉगिंग कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version