Gaya News : कांटे की टक्कर में केजीएन फुटबॉल क्लब विश्वनाथपुर बना टूर्नामेंट का चैंपियन
Gaya News : डॉक्टर फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. रोमांचक व कांटे की टक्कर के बीच मैच समाप्त हुआ.
गया. डॉक्टर फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. रोमांचक व कांटे की टक्कर के बीच मैच समाप्त हुआ. दर्शकों ने रोमांचकारी मैच काे खूब इंज्वॉय किया. मैच में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित अशोक सिंह, हरि प्रपन्ना, प्रमोद भदानी, रामाश्रय प्रसाद यादव, महेश सिंह यादव ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मंत्री ने स्टेडियम निर्माण तथा यहां अतिरिक्त हाइमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की. टूर्नामेंट में केजीएन फुटबॉल क्लब विश्वनाथपुर चैंपियन बना. मैच केजीएन फुटबॉल क्लब विश्वनाथपुर व रेड डेविल्स धनबाद के बीच खेला गया. हाफ टाइम के पहले धनबाद के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उनके खिलाड़ी टीम के कैप्टन पंकज कुमार, गुड्डू, इरफान, सुभाष ने काफी प्रयास किया. परंतु गोल बनाने में कामयाब नहीं हुए. मध्यांतर तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थी. विश्वनाथपुर के खिलाड़ियों नेअच्छा प्रयास किया. परंतु धनबाद के गोलकीपर मनजीत का काफी अच्छा बचाव हुआ. मध्यांतर के बाद खेल में और रोमांच देखने को मिला तथा दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर कई अच्छे प्रहार किये. विश्वनाथपुर की ओर से जयदेव हंसदा, अप्पू बोरी , अजय बागड़ी, इन सबों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. परंतु गोल नहीं हो सका. निर्धारित 90 मिनट का समय 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ. विजेता टीम को ₹50000 नकद पुरस्कार तथा उपविजेता को ₹30000 नगद पुरस्कार प्रमोद भदानी की ओर से तथा लाइफलाइन की ओर से प्रदान किया गया. बेस्ट खिलाड़ी को ₹5000 का नगद, बेस्ट गोलकीपर व बेस्ट फॉरवर्ड को 2500 – 2500 नगद दिए गए. मौके पर एम निषाद अंजुम, शदान फरासत, वारिसा, सारा फरासत, वारिस जलील, मोती करीमी, हलीम खान, असद परवेज, कमांडर इंद्रदेव प्रसाद व अन्य सीनियर खिलाड़ी थे. निर्णायक की भूमिका में कैलाश प्रसाद, परवेज आलम, बादल कुमार, प्रकाश सोलंकी थे
एक्स्ट्रा टाइम व टाइ ब्रेकर में भी मैच बराबरी पर समाप्त हुआ
फाइनल मैच को देखते हुए निर्णायक कैलाश प्रसाद ने कमेटी के निवेदन पर 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया. इस 15 मिनट के खेल में भी दोनों टीम के द्वारा कोई गोल ना हो सका. मैच बराबरी पर समाप्त होने पर निर्णायक ने टाइ ब्रेकर के जरिये मैच का निर्णय करने का फैसला किया. वहीं ब्रेकर में दोनों टीम की ओर से तीन-तीन गोल हुए. धनबाद की ओर से राजकिशोर, टिक्कू व साहिल ने गोल किया. जबकि केजीएन की ओर से इमाम, विजय बावड़ी व अमित मुंडा ने गोल बनाया. टाइ ब्रेकर में मैच टीम के बराबरी पर समाप्त हुआ.सडन डेथ में मैच का आया फैसला
मैच बराबरी पर रहने के बाद सडन डेथ का सहारा लिया गया. जिसमें केजीएन की ओर से सीमंतो भंवरी और जयदेव हांसदा ने गोल बनाया. धनबाद की ओर से विक्की ने कॉल किया तथा बिट्टू का शॉर्ट विश्वनाथपुर के गोलकीपर ने बचाकर अपनी टीम को 5-4 से जीत कर दी. मैन ऑफ द मैच धनबाद के पंकज, मैन ऑफ द सीरीज विश्वनाथपुर के अजय बावड़ी, वेस्ट गोलकीपर विश्वनाथपुर के रोशन सिंह तथा बेस्ट स्कोर विजय बावड़ी को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है