गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराजपुरी रोड में दुल्हिनगली-मखलौटगंज मुहल्ले में रहनेवाले अमर ठाकुर की आठ वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक ने किया. उस युवक की हरकत को दूध बेचनेवाली एक महिला ने देख लिया और बच्ची को लेकर भाग रहे युवक का पैर पकड़ कर गिरा दिया. साथ ही बच्ची को उसके चंगुल से मुक्त कराया. युवक की इस हरकत से उग्र लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी और डायल 112 की पुलिस व कोतवाली थाने की पुलिस को बुला कर सौंप दिया. हालांकि, मौके से रंगेहाथों पकड़ाये युवक को गिरफ्त में लेने को लेकर पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. साथ ही पुलिसकर्मियों को मुहल्लेवासियों के रोष को भी झेलना पड़ा. पीड़िता के पिता अमर ठाकुर सहित मुहल्लेवासियों ने बताया कि जिस गली में उनका घर है, उस गली में मंत्री डॉ प्रेम कुमार का भी घर है. उनके मुहल्ले में मंदिर व मस्जिद दोनों है और आसपास ही स्थित हैं. इस मुहल्ले में लंबे समय से कुछ युवक बैठ कर अफीम, हेराइन सहित अन्य प्रकार के नशीला पदार्थों का उपयोग करते रहते हैं. ऐसा करने से कई बार युवकों को मना किया गया, लेकिन कभी धार्मिक कामकाज सहित अन्य प्रकार का हवाला देते हुए आनाकानी करते रहे. कई बार नशे में मुहल्लेवासियों से भी बकझक कर चुके हैं और शुक्रवार को दिनदहाड़े उनकी आठ साल की बेटी को बहला-फुसला कर कहीं ले जाने का प्रयास करने लगे. उस वक्त उनकी बेटी एक दुकान से सामान लाने जा रही थी. इस प्रकार की घटना ऐसे युवक तीन-चार बार कर चुके हैं. लेकिन, पुलिस ऐसे मामले में कार्रवाई नहीं की. इससे उनका मनोबल बढ़ता चला गया. उन्होंने बताया कि पुलिस पर से भरोसा उठ गया है. इसी कारण से वह पूरे मुहल्ले के साथ कोतवाली थाना आये हैं, ताकि इस पकड़ाये युवक को पैसा लेकर नहीं छोड़ दें और इसके विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई करें. साथ ही उनके मुहल्ले में पुलिस गश्ती बढ़ायी जाये और धार्मिक स्थलों के पास अवारा रूप से लगातार इधर-उधर घूमते रहनेवाले युवकों को चिह्नित कर कार्रवाई करें.
क्या कहते हैं कोतवाली थाने के दारोगा
कोतवाली थाने के दारोगा ने बताया कि पीड़ित अमर ठाकुर के बयान पर गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक की पहचान राजस्थान के जयपुर के रहनेवाले मोहम्मद मुजाहिब शेख के रूप में की गयी है. हालांकि, उसके पास से जब्त किये गये बैग से उसकी पहचान से संबंधित कोई आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिला है. लेकिन, उसके बैग से काफी भींगे कुछ कपड़े मिले हैं. ऐसा लगता है कि वह किसी सार्वजनिक स्थान पर स्नान करके भींगे हुए कपड़े को बैग में रख लिया है. दारोगा ने बताया है कि गिरफ्तार युवक का इलाज भी कराया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि हर बिंदु पर छानबीन की जा सके. दारोगा ने बताया कि घटनास्थल पर एक ही अपराधी पकड़ाया है. वह अकेला ही था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है