Gaya News : बरकतबिगहा के पास नाले में डूबने से मजदूर की हुई मौत

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के उत्तरी भाग से बरकतबिगहा जानेवाली सड़क के पास गहरे नाले में रविवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:19 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के उत्तरी भाग से बरकतबिगहा जानेवाली सड़क के पास गहरे नाले में रविवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा दहीयारी टोला के रहनेवाले रूपा यादव उर्फ रूपु यादव के रूप में की गयी. उसके भाई मंटू यादव ने बताया कि वह गया शहर के गोदाम में पोलेदारी मजदूरी का काम करता था. वह शनिवार की सुबह भी घर से काम को निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौट सका था. इधर सुबह लगभग आठ बजे जानकारी मिली कि बरकत बीघा समीप गहरे नाले के पानी में डूबने से मौत हो चुकी है. इधर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. इधर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार में उसके साथ विधवा माता रहती थी. उसकी शादी भी नहीं हुई थी. उसे तत्काल खाने पीने के लिए राशन दिया गया है और मृतक के परिवार को आपदा राहत कोष में मुआवजा देने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version