गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के कोईरी बिगहा गांव में मंगलवार के रात एक-एक कर तीन घरों में भीषण चोरी का मामला सामने आया है. इससे उस गांव के लोग काफी भयभीत हैं. कोईरी बिगहा गांव के लोगों ने बताया कि चोरी की घटना रामबली प्रसाद, सुनील कुमार व रामविनय प्रसाद के घर में हुई है. करीब 20 हजार रुपये व एक लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर आसानी से फरार हो गये. पीड़ित परिवारों ने यह भी बताया कि चोरों ने तीनों घरों में लोगों पर नशीले पदार्थ का छिड़काव कर चोरी की. घटना के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह होने के बाद घर के दरवाजे खुले मिले. घर में रखे बक्से और अलमारी टूटे देखकर समझा आया कि चोरी हुई है. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी गुरुआ थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इससे कोईरी बिगहा गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है