14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : अपने समाज के किसी भी काबिल आदमी को पार्टी का नेता बनायें लालू, हम करेंगे समर्थन : प्रशांत

Gaya News : गुरुवार को जनसुराज के सूत्रधार व पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा के विभिन्न जगहों पर जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया.

बेलागंज. गुरुवार को जनसुराज के सूत्रधार व पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा के विभिन्न जगहों पर जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया. बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के समर्थन में प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा के समसपुर, नीमचक व पीरबिगहा गांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने समाज के किसी भी काबिल आदमी को पार्टी का नेता बनायें, तो हम उनके समर्थन में खड़े हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने रहनुमाओं की समझ ही नहीं है. इसलिए आपके बच्चे लालटेन में केरोसिन की तरह जल रहे हैं और रोशनी कहीं और हो रही है. उन्होंने कहा कि जब 2014 में नीतीश कुमार ने मोदी का विरोध करते हुए भाजपा का साथ छोड़ दिया था, तब मुस्लिम समुदाय ने नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं बनाया था. आपने उस समय राजद पर भरोसा किया था, जबकि पिछले 35 वर्षों में आप और आपके बच्चे सिर्फ लालटेन में केरोसिन तेल की तरह जल रहे हैं और रोशनी कहीं और हो रही है. उसी तरह आज आप दुविधा में हैं कि प्रशांत किशोर पर कैसे भरोसा करें ? लेकिन, मैं आपको बता दूं कि यही प्रशांत किशोर बंगाल में ममता दीदी के साथ भाजपा के खिलाफ लड़े थे. जब दो मई 2021 को बंगाल चुनाव के नतीजे आये, उसी दिन से देश में सीएए और एनआरसी पर चर्चा खत्म हो गयी. भाजपा ने आपके विरोध के कारण इस कानून को नहीं रोका, बल्कि जब प्रशांत किशोर ने ममता दीदी के साथ मिलकर उन्हें बंगाल में हराया, तब सीएए और एनआरसी पर चर्चा समाप्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें