गया. मिल्क यूनियन गया द्वारा शहर के एक होटल में पारंपरिक मिठाई अनरसा के पैकेट का शुभारंभ किया. इसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व महा प्रबंधक ज्ञान शंकर ने संयुक्त रूप से किया व अनरसा के पैकेट का डेमो प्रदर्शित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमडी ज्ञान ज्ञान शंकर ने बताया कि अनरसा घी व खोवा से बनायी गयी है. यूनियन का यह कदम सहकारी संस्था के किसान विकास को बढ़ावा देने के मिशन व बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इस नये उत्पादन की मार्केटिंग की व्यवस्था की गयी है, ताकि गया की इस मिठाई का स्वाद पूरे बिहार के लोग ले सकें. उन्होंने बताया कि दूसरे फेज में पूरे देश में इसका कारोबार फैलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के बाद केसरिया पेडा व तिलकुट यहां की पारंपरिक मिठाई को भी लॉन्च किया जायेगा. इस उद्घाटन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मगध मिल्क यूनियन के किसानों को सशक्त बनाने व स्थानीय गुणवत्ता वाले उत्पादों को बढ़ाता देने के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक ज्ञान शंकर व संचालन यूनियन के प्रशासनिक प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर विपणन प्रमुख अमरजीत गांधी, उत्पाद प्रभारी ज्योति प्रसाद, प्रोक्योरमेंट प्रभारी मंटू कुमार, प्लांट इंचार्ज शैलेंद्र कुमार, मार्केटिंग टीम के सागर कुमार, विजय कुमार, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, करुणा कुमारी, सुमित कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, दीप्ति कुमारी, सहित यूनियन के कई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है