Gaya News : दोहरे हत्याकांड में दो भाइयों को आजीवन कारावास
Gaya News : दोहरे हत्याकांड के एक मामले में अदालत ने बुधवार को दो भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश प्रतिज्ञा व्यास की अदालत ने दोषी अभियुक्त इम्तियाज़ खान उर्फ सोनू व नौशाद खान को यह सजा सुनाई तथा 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया.
गया. दोहरे हत्याकांड के एक मामले में अदालत ने बुधवार को दो भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश प्रतिज्ञा व्यास की अदालत ने दोषी अभियुक्त इम्तियाज़ खान उर्फ सोनू व नौशाद खान को यह सजा सुनाई तथा 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. इस मामले के अपर लोक अभियोजक कमल किशोर पंडित ने अभियोजन की तरफ से अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि 18 मई 2016 को जमीन विवाद के कारण बगल के मकान में रह रहे शायरा खातून और आफरीन खातून की हत्या कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि साक्षियों ने अपने बयान में घटनास्थल से भागते हुए भी देखने की बात कही है. घटना के 15 दिन पूर्व भी खिड़की खोलने के मामले में विवाद हुआ था. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल सात गवाहों की गवाही हुई. इस मामले में अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इम्तियाज़ खान व नौशाद खान को इस मामले का दोषी पाया.यह मामला नीमचक बथानी थाना काण्ड संख्या 65/ 2016 से संबंधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है