Gaya News : वाहन चेकिंग के दौरान 106 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
Gaya News : बांकेबाजार थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरावां महापुर रोड स्थित बड़की देल्हो गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है.
बांकेबाजार. बांकेबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरावां महापुर रोड स्थित बड़की देल्हो गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से तस्करी के लिए ले जा रहे बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जब चारपहिया वाहन को सर्च किया गया तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड के 375 एमएल का 283 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जो कुल 106 लीटर शराब जब्त किया गया है. इसके अलावा आल्टो 800 वाहन भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक चेकिंग के दौरान भागने में सफल रहा. वाहन जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है