मानपुर. भुसुंडा खेल मैदान में पिछले कई दिनों से चल रहे भुसुंडा प्रीमियर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मां तारा चंडी ने जहानाबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला आठ ओवर में दो विकेट से अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर मां ताराचंडी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जहानाबाद की टीम 12.5 ओवर में मात्र 84 रनों पर ऑल आउट हो गयी. मां ताराचंडी के मंगल मेहरोर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 26 गेंदों में 61 रन बनाये और तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस मौके पर जडेजा, रंजीत, विकास सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे और टीम की इस जीत पर उत्साह जताया.भुसुंडा प्रीमियर लीग में आगे के मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. मां तारा चंडी की इस जीत ने उन्हें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश दिला दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है