Gaya News : एड्स जागरूकता पर छात्राओं ने बनाये पोस्टर

Gaya News : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण व एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के संयोजन में विश्व एड्स दिवस के पूर्व एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:55 PM

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण व एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के संयोजन में विश्व एड्स दिवस के पूर्व एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही एड्स बीमारी से सुरक्षा और सतर्कता के लिए कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों व छात्राओं द्वारा मानव शृंखला का निर्माण भी किया गया. प्रतियोगिता में छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण और निवारण को दर्शाते रंग-बिरंगे पोस्टर बनाये. प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी व श्रुति कुमारी द्वितीय तथा मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ अमृता घोष व डॉ वीणा कुमारी जायसवाल थीं. मानव शृंखला के निर्माण में पीयर एजुकेटर्स के रूप में छात्रा अन्या व हर्षिता मिश्रा के अतिरिक्त रिया, खुशी, अन्या, पूजा, हर्षिता, रिमझिम, आरती, खुशबू, सान्या, ब्यूटी, रेणु, रिशू, अंजना, जिया, दीप्ति, प्रियंका, दीप्ति, प्रेरणा, स्नेहा व अन्य छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version